संभल, अक्टूबर 13 -- रोटरी डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में सोमवार को ट्रेनिग सेमिनार एएम वर्ल्ड स्कूल चंदौसी में आयोजित किया गया। जिसमें चंदौसी , संभल , हसनपुर , बहजोई व बबराला गंगा के रोटरी क्लब ने भाग लिया व मेरठ से पूर्व गवर्नर हरि गुप्ता ने क्लब में मेम्बरशिप डेवलोपमेन्ट पर अपने विचार रखे। मुरादाबाद से आये पूर्व गवर्नर अखिलेश कोठीवाल ने क्लब के अध्य्क्ष व सचिव की भूमिका पर प्रकाश डाला। गवर्नर काव्य रस्तोगी ने रोटरी क्लब में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। गवर्नर पायल गौर द्वारा अपनी आगामी वर्ष की रूपरेखा सभी के सम्मुख रखते हुए आगामी अध्य्क्ष एकता देवी व सचिव पूजा गोयल को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान डॉ. अमोल कंचन, पायल गुप्ता, डॉ. सुधा चौधरी, मनोज सर्राफ, संजय गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, भुवनेश वार्ष्णेय, अनुराग मित्तल, विज...