हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 लोधेश्वर धाम में यूनिटी मार्च सभा में तब्दील फोटो-03- स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल से निकाली गई यूनिटी मार्च में शामिल महिलाएं राठ, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। यूनिटी मार्च स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल से लोधेश्वर धाम पहुंची। जहां पर सभा का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गीत के बाद एकता दिवस के रूप में निकाली जा रही यूनिटी मार्च स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि स्थल से शुरू हुई। जो रोडवेज, रानी गेट पड़ाव, कोटबाजार, नगायच चौराहा, उरई स्टैंड से होते हुए लोधेश्वर धाम पहुंची। यूनिटी मार्च में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, विधायक मनीषा अनुरागी, चेयरमैन श...