हल्द्वानी, अक्टूबर 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर में पदयात्रा, रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। सुबह 7:30 बजे से पद यात्रा/रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। ये रहेगा यातायात प्लान: पदयात्रा का रूट में एमबी डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर नैनीताल रोड होते हुए हाइडिल तिराहा तक वहां से वापस होकर आवास विकास तिराहा से अंदर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा से वापस आएगा। रन फॉर यूनिटी का रूट: कोतवाली हल्द्वानी से प्रारंभ होकर नैनीताल बैंक से तिकोनिया चौराहा होते हुए डिग्री कॉलेज हल्द्वानी तक। प्रातः 7:30 बजे से पद यात्रा रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। पर्वत...