संभल, अक्टूबर 31 -- एसएम कॉलेज में गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसमें रानी रामकली सांस्कृतिक क्लब, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ हेमंत कुमार कार्यवाहक प्राचार्य, प्रो. जितेंद्र कुमार, समन्वयक, प्रो. राम अधार सिंह यादव ने संयुक्त रूप से सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया ।डॉ. हेमंत कुमार ने वल्लभभाई पटेल के सरदार बनने तक की यात्रा पर के बारे में बताया। प्रो. एपी सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के राजनीतिक एवं स्वतंत्रता उपरांत राष्ट्रीय एकीकरण में उनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रो. राम अधार सिंह यादव ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों...