मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से रविवार को दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम आईएमए के हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर रेखा मदान उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में एकता गुप्ता ने बेटियों को लव जिहाद, धर्मांतरण से कैसे बचाया जाए, इस पर सभी का मार्गदर्शन किया व सभी को आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर विमीता अग्रवाल ने सभी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को हमारे पूर्वज व सनातनी देवी देवताओं के विषय व शास्त्र की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ़ विमीता अग्रवाल ने की। इस अवसर पर शालू सैनी, नीता सैनी, ममता रानी, अंजू पाल, आशा रानी, अनीता यादव, संगीता रानी, सरिता रानी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...