सहारनपुर, जनवरी 15 -- एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सहारनपुर टीम के कप्तान सेठ पाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का लक्ष्य अंबेहटा एकता क्लब के समक्ष रखा । एकता क्लब की ओर से संजीव शर्मा व आरव शर्मा ने भी दो-दो विकेट लेकर मैच को जीतने में योगदान दिया। सहारनपुर के बल्लेबाज अंकित ने 33 रितेश ने 34 सतेंद्र ने 32 वह कप्तान सेठपाल ने 29 रन का योगदान देकर दिया। एकता क्लब की तरफ से अनुज रूहेला ने 41 गेंद पर छह चौके व चार छक्कों की बदौलत सर्वाधिक 66 रन की नादाब पारी खेली। काशिफ 41, दानिश 36 अनुज ने 22 रन का योगदान दिया। एकता क्लब ने सात विकेट से मैच को जीता । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड बॉलर जनक सिंह को दिया गया। इस दौरान गोविंद सिंह, दिलशाद, आयुष चौधरी, बैरिस्टर सहित अनेक दर्शक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...