रामगढ़, अक्टूबर 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीएवी मैनेजमेंट के निर्देश के अनुसार विद्यालय ने देशभर में एकता को समर्पित रन फॉर डीएवी कार्यक्रम आयोजित किया। डीएवी मैनेजमेंट के इस निर्देश के आलोक में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह ने रन फॉर डीएवी का आयोजन टाटा स्टील घाटो एवं झारखंड पुलिस की सहायता से सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस समारोह में स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख एवं टाटा स्टील के चीफ सीईपी राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रातः साढे सात बजे रन फॉर डीएवी दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर बरबंदा से किया। जो बड़गांव होते हुए पुनः बरबंदा मैदान में आकर समाप्त हुई। इस मैराथन प्रतियोगिता में डीएवी भूइयांडीह एवं डीएवी ...