बाराबंकी, जून 4 -- मसौली। आपसी एकता व मेल मिलाप के प्रतीक होते हैं मेले। पीर फकीरों की दुआओं की बदौलत ही आज संसार चल रहा है। यह बाते बुधवार को कस्बा मसौली स्थित हजरत मस्तान शाह की याद में लगने वाले दो दिवसीय सलाना उर्स व मेले के उद्घाटन अवसर पर जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने कही। श्री गौरव रावत ने कहा कि मेले के आयोजन में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि ऐसे आयोजनों में लोग एक दूसरे से मिलकर एकता का संदेश देते हैं। मेले में हलवा पराठे, मिठाई, बच्चों के खिलौने, बिसात खाने, झूले आदि शोभा बढ़ा रहे हैं। बुधवार को दोपहर नमाज़ जौहर के बाद क़ुरानख्वानी असर नमाज़ के बाद गुसुल का कार्यक्रम हुआ। यहां मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान, संजय, मेला कमेटी सदस्य मुहर्रम अली, फकीर अली अंसारी, मो. हनीफ,...