कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में केसीए येलो ने केसीए रेड एकादश को 51 रन से हराया। टीम की जीत में अहम योगदान देने वाली एकता सिंह को आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए येलो एकादश ने 35 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए। टीम की ओर से एकता सिंह ने 61 रन, शेख राफिया ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में दिव्या ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी केसीए रेड एकादश की पूरी टीम 29.5 ओवर में 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रिशु सिंह ने 29 रन, अनन्या सिंह ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में एकता सिंह ने 9 रन देकर तीन व आराध्या सिंह ने 9 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...