गिरडीह, अप्रैल 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन से जुड़े सदस्यों की बैठक शनिवार को शंकरडीह पंचायत के ग्राम बेलाटांड़ में हुई। लोगों ने बताया कि बंद पड़े माइंस खदान में जमा पानी से आसपास के खेतों में सिंचाई की जाती है लेकिन उस खदान को भरने की तैयारी की जा रही है। यदि खदान को भर दिया गया तो आसपास रहने वाले किसानों का खेती कार्य प्रभावित हो जाएगा। इसलिए खदान को यथावत ही रहने दिया जाये। अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि खदान में जमा पानी से आसपास के किसानों की खेती निर्भर है इसलिए संबंधित विभाग इस खदान की भराई नहीं करे अन्यथा ग्रामीणों के साथ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में पंचायत में व्याप्त अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान यूनियन के केन्द्रीय महासचिव रवीन्द्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, एसटी मोर्चा के...