नई दिल्ली, जून 20 -- राम कपूर ने एकता कपूर के साथ कई शोज में काम किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच कुछ दिक्कतें चल रही हैं जब उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं के इंटीमेट सीन पर कमेंट किया था। वहीं एकता ने उन्हें अनप्रोफेशनल कहा था। अब राम ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है। राम का कहना है कि एकता कपूर कुछ भी कह सकती हैं।क्या बोले राम एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में राम ने कहा, 'वह कुछ भी बोल सकती हैं जो उन्हें कहना है, लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उन्होंने ही मुझे वो दिया है जो आज मेरे साथ है। उन्होंने मुझपर तब भरोसा दिखाया था जब किसी ने नहीं किया था और इसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा। उन्हें पूरा हक है मेरे बारे में कुछ भी बोलने का'। बता दें कि इन सबके बीच वहीं राम की पत्नी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर इसे...