प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- साहा बस्ती, पीपलगांव में हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सत्यमदास महाराज ने हिंदू समाज को एकजुट होकर सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता प्रो. राजाराम यादव ने युवाओं से सनातन संस्कृति के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना रहा, जिसे जनसमर्थन प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...