सीवान, अगस्त 17 -- बड़हरिया। प्रखंड़ में मातम का पर्व चेहल्लुम आपसी एकता और भाईचारे के वातवारण में सम्पन्न हो गया। हालांकि प्रखंड़ में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो ने एक साथ मनाकर आपसी एकता का संदेश दिया। सभी अखाड़े में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही माधोपुर के मिसाइल, खानपुर के घोड़ा पर बना ताजिया अखड़ा के आकर्षक केंद्र बना है। सभी आखड़े अपने अपने निर्धारित रूट से होकर कर्बला बाजार पहूंचे। जहां युवाओं ने करतब को दिखाया। पुरानी बाजार में हिंदू समुदाय के लोग गर्म सड़क ओर अखाड़े को राहत के लिए ठंडे पानी डालते नजर आए। इधर पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, प्रेम प्रकाश सोनी सहित अन्य लोग अखड़ा के साथ मौजूद थे। इधर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, बीपीआरओ सूरज कुमार, एसआई मेघनाथ चौधरी सहित अ...