मैनपुरी, नवम्बर 21 -- कुसमरा। लौह पुरुष और एकता के प्रतीक सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के तहत शुक्रवार को कस्बा में एकता पदयात्रा का आयोजन हुआ। नगर के लगभग आधा दर्जन स्कूल और कॉलेजों के करीब डेढ़ हजार बच्चों ने प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। शोभायात्रा को भाजपा जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा जगदीश गुप्ता स्मारक इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मैनपुरी मार्ग, यादव नगर चौराहा, सदर बाजार और बेवर मार्ग से होती हुई विजय पैलेस पर संपन्न हुई। यहां कार्यक्रम स्थल पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व से आज भी देश प्रेरणा लेता है। गोष्ठी में रमाश...