चाईबासा, अप्रैल 10 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए मैच में रांची ने लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए ग्रुप-बी के दूसरे लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 29.2 ओवर में मात्र 54 रन बनाकर आल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी (10 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। रांची की ओर से शम्पी कुमारी ने 5 रन देकर दो विकेट तथा पल्लवी कुमारी ने 8 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अंजुम बानों, आरती कुमारी एवं इशा केशरी को एक-एक सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उत...