सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- चांदा। राजदेव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए मुकाबले में मानापुर प्रतापगढ़ की गौरी टीम ने जीत दर्ज की। कालिकागंज में मंगलवार को गौरी व लम्भुआ की चेतक क्लब के बीच मैच खेला गया। यह मैच निर्धारित पंद्रह ओवरों का था। गौरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 187 रन बनाए। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेतक क्लब की टीम 103 रनों पर ही सिमट गई। गौरी टीम ने 84 रनों से यह मैच अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...