बस्ती, जून 12 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कथित प्रेमी ने लड़की के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। सूचना पर प्युवक के परिवार के लोग और पुलिस भी पहुंची। एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भिजवाया गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक लड़की से एक तरफा प्यार करता था। जिसको लेकर पुलिस ने उसका शान्तिभंग की आशंका में चालान भी किया था। इसके बाद भी प्रेमी लगातार फोन पर बात करना चाहता था। लेकिन लड़की बात नहीं करना चाह रही थी। जिससे नाराज होकर वह उसके घर जा पहुंचा और जहरीला पदार्थ खाने की बात को कहकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। युवती के परिवार ने इसकी सूचना लड़के के परिजनों को दी। सूचना पर उसके ...