भागलपुर, नवम्बर 23 -- कहलगांव प्रखंड के एकडारा पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मनोरंजन कुमार देव के लाइसेंस को अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने शनिवार को रद्द कर दिया। डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गई जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं थी। अनुज्ञप्ति रद्द करने से पूर्व एसडीओ द्वारा डीलर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...