धनबाद, दिसम्बर 4 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। गोपालीचक परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से एकड़ा नदी में बुधवार की सुबह पुन: दरार पड़ गयी और पानी तेजी से जमीन में समाने लगा। हाल के दिनों में यह चौथी घटना है। नदी की जमीन लगातार फटने से ग्रामीणों में भय है। ग्रामीणों ने बताया कि एकड़ा नदी की दूसरी ओर बीसीसीएल के पीबी एरिया में उत्खनन कार्य जोरों पर जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां रोजाना होने वाली हैवी ब्लास्टिंग से नदी की सतह कमजोर हो गई है। लगातार कंपन होने से नदी की जमीन फट रही है। इस पर शीघ्र रोक नहीं लगी, तो नदी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पहले कभी नदी में ऐसी स्थिति नहीं थी। जब से तेज रफ्तार से हैवी ब्लास्टिंग और उत्खनन कार्य शुरू हुआ है, तभी से नदी में दरार पड़ रही है। इस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए। हर बार नदी की जमी...