मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। उत्तर रेलवे ऑल इण्डिया ओबीसी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन का वार्षिक महाधिवेशन कम्पनी बाग में आयोजित हुआ। सम्मेलन में कर्मचारियों को अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का टास्क सौंपा गया। भ्रष्टाचार से बचने एवं भ्रष्टाचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सदैव एकजुट रहने का संकल्प दिलाया गया। नवनियुक्त महासचिव राजीव कुमार ने महात्मा ज्योतिवाराव फूले, डॉ.भीमराव आंबेडकर एवं बीपी मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। दीप प्रज्जवलित करके सम्मेलन का आरंभ किया। कहा कि हमें महापुरुषों द्वारा बहुज के हितों में किए गए समाज सुधार के कार्यों की जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद ही हम अपने अधिकार ले सकेंगे। निवर्तमान महासचिव एसके यादव ने रेलवे में निजीकरण पर अंकुश लगाने, संगठन को स्थायी वार्ता तंत्र में भागीदारी दिए जाने, रेल कर्म...