अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा। अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. मोमराज सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को जड़ से खत्म करके तरक्की के रास्ते पर बढ़ा का सकता है। नौगावां सादात मार्ग स्थित ब्रिलियंट स्कॉलर्स पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में संस्था का प्रांतीय सम्मेलन हुआ। जिसमें उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि संगठन के विस्तार पर जोर दिया। कहा कि देश को आजाद हुए इतना समय हो गया है, लेकिन गुर्जर समाज अपेक्षित तरक्की नहीं कर पाया। दहेज प्रथा, अशिक्षा जैसी कुप्रथा में जकड़ा हुआ है। हमें एकजुट होकर इन कुरीतियों को दूर करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के युवाओं से भी सभी क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की। संस्था के मुख्य संरक्षक महिपाल सिंह गुर्जर ने मांग की कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की ...