धनबाद, मई 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कांग्रेसियों ने बुधवार को पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया। हाउसिंग कॉलोनी के जिला कांग्रेस कार्यालय भवन में श्रद्धांजलि सभा हुई। धनबाद जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर देश से आतंकवाद खत्म करना है। कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। इसके बाद आतंकवाद विरोधी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 1991 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लो...