चाईबासा, अगस्त 29 -- नोवामुंडी,संवाददाता। आजसू केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरुवा ने कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन मजबूती पर ध्यान देंगे तो बेहतर होगा। पार्टी कार्यकर्ता को पार्टी से हटाना और उसके जगह पर दूसरे कार्यकर्ता को पद की जिम्मेदारी देना केंद्रीय कमेटी पर निर्भर है। आजसू केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरुवा गुरुवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के दिशा निर्देश पर नोवामुंडी कावेरी में पार्टी समर्थकों के साथ बैठक कर जानकारी दे रहे थे। बैठक में आजसू केंद्रीय सचिव डॉ. आनंद कुमार,मनोहरपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई,वरिष्ठ नेता अमित महतो,जिले के प्रधान महासचिव चन्द्रमोहन सिंकु भी पहुंचे हुये थे। नंदलाल बिरुवा ने आजसू पार्टी के मुख्य इकाई नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लोहार को निर्देश देते बताया कि आगामी 25 सितंबर तक नोवामुंडी प्र...