बिजनौर, सितम्बर 21 -- एमडीएस इण्टर कॉलेज, नजीबाबाद में प्रधानाचार्य परिषद बिजनौर की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की एकजुटता पर बल दिया और समस्याओं पर चर्चा की गई। एमडीएस इण्टर कॉलेज, नजीबाबाद में प्रधानाचार्य परिषद बिजनौर की एक बैठक का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला बिजनौर के अशासकीय सहायता प्राप्त सभी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या शामिल रहे। बैठक में विद्यालयों में प्रधानाचार्य के सामने आने वालीअनेक समस्याओं पर चर्चा की गई । परिषद के जिला मंत्री प्रशांत कुमार ने सभी साथियों को संगठित होकर समस्याओं के निवारण के लिए अवगत कराया। परिषद के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने एमडीएस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी की प्रशंसा की और आभार व्...