जहानाबाद, फरवरी 15 -- एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने संयुक्त रुप से किया प्रेस वार्ता जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एकजुट एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में राजेंद्र का सफाया करेगी। उक्त दावा एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने स्थानीय परिसदन मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया। एनडीए के प्रेस वार्ता में प्रदेश के एनडीए प्रवक्ता गण भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, जदयू प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, लोजपा प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह, हम प्रदेश प्रवक्ता राजेश रंजन,रालोमों प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि आगामी 19 फ़रवरी को जहानाबाद गांधी मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्...