कौशाम्बी, मई 25 -- सिराथू क्षेत्र के अलीपुरजीता स्थित गौरीशंकर आश्रम में रविवार को अग्रहरि वैश्य समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलावा फतेहपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ जिला समेत मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, गुजरात, तमिलनाडु सहित अनेकों प्रदेशों से सामाजिक पदाधिकारी और युवक-युवतियां शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में युवक और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अग्रहरि वैश्य समाज परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जय नारायण अग्रहरि ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि समाज मजबूत तभी होगा जब हम संगठित होकर समाज को एक मूर्त रूप देंगे। इस अवसर अग्रहरि वैश्य समाज की तरफ लगभग 2000 साड़ियों का वितरण गरीब महिला...