गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वामपंथी दलों के संयुक्त आह्वान पर 17 जून को फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के अवसर पर पपरवाटांड़ पार्टी कार्यालय से भाकपा माले ने प्रदर्शन कर सड़कों पर मार्च किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने युद्ध नहीं शांति चाहिए, अमेरिका इजरायल की खूनी गठजोड़ मुर्दाबाद, गाजा के औरतों-बच्चों पर हमला करना बंद करो, गाजा में हो रहे जनसंहार पर रोक लगाओ जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूरन महतो, जिला सचिव अशोक पासवान, नगर कमेटी सचिव राजेश सिन्हा कर रहे थे। प्रदर्शन में मुख्य रुप से मसूदन कोल्ह, रामलाल मूर्म, दारा प्रसाद सिंह किशोर राय, लखन कोल्ह, राजकुमार राय, तबारक खान उर्फ चुन्नू, एकराम अंसारी, सलामत अंसारी, रंजीत मुर्मू, अश्वा खातुन, दिलीप राय, नागेश्वर महतो, अजीत...