रामनगर, जुलाई 2 -- रामनगर। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने बैठक की। कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में नैनीताल विस प्रभारी इंदु मान ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए अहम है और सभी को एक जुटता के साथ भागीदारी करनी होगी। पंचायत चुनाव के बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। कहा कि आज सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह परेशान है। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, स्थानीय उम्मीदवारों के चयन और जमीनी मुद्दों को चुनावी एजेंडे में शामिल करने पर जोर दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन अध्यक्ष ओमप्रकाश, भुवन पांडे, अनिल अग्रवाल, ललिता उपाध्याय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...