पूर्णिया, नवम्बर 30 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। एकंबा में रविवार रात 11 बजे से शुरू होने वाले त्रिकुंज अनुष्ठान के उपलक्ष में संध्या समय कलश यात्रा निकाली गई। लगभग 500 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में एकंबा उत्तर टोल से कलश लेकर निकलीं। यात्रा दुर्गा मंदिर और खाता बाजार होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। त्रिकुंज आयोजन वार्ड नंबर 6 में किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह अनुष्ठान 108 घंटे चलेगा और 5 दिसंबर को रात 11 बजे पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। आयोजन के लिए 24 टीम विभिन्न स्थानों से पहुंची हैं, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है। पूजा स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। राधे कृष्ण की भव्य प्रतिमा विशेष आकर्षण बनी हुई है। चारों ओर भक्ति और उल्लास का वातावरण है। कमेटी के सदस्य और आयोजक लगातार व्यवस्था में...