बिहारशरीफ, जून 29 -- बादराबाद पंचायत के पसंघी गांव की घटना एकंगरसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र की बादराबाद पंचायत के पसंघी गांव में रविवार को वज्रपात से महिला की मौत हो गयी। मृतका रामप्रवेश प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी मीना देवी है। परिजनों ने बताया कि वह खंधा पारपोखर में मवेशी चराने गयी थी। अचानक बारिश होने लगी और उनके पास ही ठनका गिर गया। कुछ देर बाद लोगों को घटना की जानकारी मिली। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...