बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं का उद्भेदन किया है। हिलसा डीएसपी टू ने बताया कि 15 अगस्त को अतरामचक मोड़ के पास एकंगरडीह के निरंजन कुमार से लूटपाट की थी। उसी दिन जफरपुर गांव के रामउचित कुमार से लूटपाट हुई थी। घटनाओं के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया था। छापेमारी कर थरथरी थाना क्षेत्र के भातु बिगहा गांव के नीरज कुमार उर्फ डब्ल्यू को लूटे गये मोबाइल व देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में अखिलेश कुमार झा, ओम किशोर सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...