बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- 20 सितंबर को महाराजगंज बाइपास के पास हुई थी लूट एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करने का दावा किया है। चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक नाबालिग है। उनके पास से लूटे गये सामान भी बरामद किये गये हैं। 20 सितंबर को महराजगंज बाइपास के पास दुखन कुमार व उनके दोस्त मनीष कुमार को हथियार दिखाकर लुटेरों ने मोबाइल, पर्स व 20 हजार रुपये लूट लिये थे। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि लूट की शिकायत मिलने के बाद तकनीक के आधार पर छानबीन की गयी। इसके बाद प्रवीण कुमार, टुनटुन कुमार, चिंटू कुमार व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूटा गया पर्स, मोबाइल, आधार कार्ड, 9500 रुपये बरामद किये गये हैं। एक बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़े गये लुटेरों को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया ग...