बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। शहर के किसान भवन के पास बुधवार को पईन से एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला की उम्र करीब 60 साल बतायी जाती है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पईन में शव छहला रहा है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतका की पहचान नहीं हो पायी है। आसपास के थानों व सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...