मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चर्तुदशी यानि अनंत चतुर्दशी के साथ पिछले 11 दिन से चले आ रहे गणेश महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। आज रामगंगा के चारों घाटों पर प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने घाटों पर पहुंचकर गुलाल की बरसात, ढोल की थाप और डीजे से गूंजते भक्ति संगीत के साथ गणपति को विदाई दी। इनमें वह लोग भी शामिल रहे जिन्होंने घरों में ही प्रतिमाएं स्थापित की थीं। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला अंधेरा होने तक चलता रहा। सुबह से हिमगिरि, दीन दयाल नगर, रामगंगा विहार, आशियाना, नवीन नगर, सिविल लाइन, हरथला, इतवार के बाजार,अगवान पुर आदि क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित छोटे हाथी आदि वाहनों से प्रतिमाएं लेकर सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के पीछे राम गंगा तट पर पहुंचना शुरू कर दिया। इन्होंने अबीर गु...