नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा। गार्डेनिया एम्स ग्लोरी सोसाइटी का काम अधूरा छोड़कर बिल्डर नेशलन कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) जाने की तैयारी कर रहा है। यह आरोप सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने लगाया है। साथ ही उसने एनसीएलटी में अपना पक्ष रखने के लिए याचिका दायर की है। उसका कहना है कि एनसीएलटी में एओए का पक्ष भी सुना जाए। सोसाइटी में लोग करीब 10 साल से रह रहे हैं। एओए सचिव पुनीत धनखड़ ने बताया कि सोसाइटी के 1,450 फ्लैट में से एक की भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) और कंपलीशन सर्टिफिकेट (सीसी) भी नहीं मिला है। एसटीपी, फायर फाइटिंग सिस्टम, एक्सपेंशन ज्वॉइंट, डीजी सेट का काम अधूरा है। इस संबंध में सोसाइटी निवासी बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण को कई बार पत्र लिख चुके हैं। मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। एओए के सदस्यों न...