नोएडा, सितम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की ट्राइडेंट एम्बेसी सोसाइटी में एओए के चुनाव के लेकर बुधवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सात को गिरफ्तार कर लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रथम पक्ष के विपिन वत्स की शिकायत पर धर्मेंद्र भाटी, तुषार भाटी, चिराग भाटी और अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विपिन ने पुलिस को बताया कि एओए की चुनावी रंजिश के चलते धर्मेंद्र और उसके साथियों ने सोसाइटी के बाहर बाजार में उनके साथ मारपीट की। वहीं, धर्मेंद्र भाटी ने विपिन वत्स, नितिन चावला, रजत सिसोदिया और वरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उनके सा...