गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट सोसाइटी के पूर्व सचिव ने एओए पदाधिकारियों पर दस्तावेज जलाने और ऑफिस कब्जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने कोर्ट के आदेश पर अध्यक्ष और सचिव समेत दस लोगों के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सोसाइटी के पूर्व सचिव सुबोध त्यागी का कहना है कि 22 फरवरी 2025 को एओए चुनाव के बाद उन्होंने नियमानुसार नौ मार्च को परिवारों की मीटिंग बुलाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मूल दस्तावेजों के साथ हैंडओवर देने के लिए 27 फरवरी को नोटिस चस्पा किया था। आरोप है कि एओए पदाधिकारियों ने नोटिस फाड़ दिया और एओए ऑफिस पर जबरन कब्जा कर लिया। वहां रखे सोसाइटी के अहम दस्तावेज नष्ट कर दिए। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोप...