नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बैठक बुलाई, जिसमें पिछले दो वर्षों से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का चुनाव नहीं कराने का मुद्दा उठाया गया। लोगों ने धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। मीटिंग में विशेष रूप से सोसाइटी के पूर्व वाइस-प्रेसिडेंट बलवंत सिंह और सदस्य अरुण गोर भी शामिल हुए। बलवंत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा वर्तमान एओए के कार्यों को देखते हुए किया गया। एओए द्वारा न तो चुनाव करा रही थी, न ही पैसों के उपयोग में कोई पारदर्शिता रख रही थी, बल्कि धन का लगातार दुरुपयोग हो रहा है। मीटिंग में उन्होंने और अरुण गोर ने भी इन भ्रष्टाचारों के ठोस उदाहरण प्रस्तुत किए। लोगों ने यह निर्णय लिया है कि यदि आने वाले दिनों में डिप्टी रजिस्ट्रार एवं...