बरेली, अप्रैल 24 -- बरेली। स्व. कुंवर सुभाष पटेल मेमोरियल प्रीमियर लीग के पांचवें दिन निशांत पटेल स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहले मैच में काई रॉयल्स ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। अंकुर यादव ने 72 और अक्षत नामदेव ने 23 रन की पारी खेली। एएस डायमंड्स ने 18.2 ओवरों 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में श्री सिद्धिविनायक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। गज ग्रीन ने 15.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। लक्ष्य ने 49 और शिवांशु पांडे ने नाबाद 39 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...