अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी की ओर से महुआखेड़ा स्थित एपीएस क्रिकेट मैदान पर एक दिवसीय मैच का आयोजन किया गया। इसमें एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी ने एएस क्रिकेट अकादमी, कासिमपुर को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। एमके अलीगेरियन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 38.3 ओवर में 182 रन का स्कोर बनाया। अंकित जादौन ने 36, यीशु बघेल ने 30 और उत्कर्ष अग्रवाल ने 27 रनों का योगदान दिया। एएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से मयंक राघव ने चार, हर्ष ने तीन और राम ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएस क्रिकेट अकादमी की टीम 28.5 ओवर में मात्र 69 पर आलआउट हो गई। रोहन ने ही सर्वाधिक 12 रन और आकाश ठाकुर ने 11 रन बनाए। एमके अलीगेरियन की तरफ से गेंदबाज मोहम्मद समीर ने पांच, सुमेर खान, आदित्य शर्मा...