देवघर, अगस्त 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को एएस कॉलेज देवघर के कला संकाय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सबों ने दिशोम गुरु के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के गठन में शिबू सोरेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह केवल राज्य के आदिवासी समाज की पहचान ही नहीं, सभी तबके के लिए उनके हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहे। श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य सहित कॉलेह के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...