देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर। एएस कॉलेज देवघर के कला संकाय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय एकता के प्रति सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिबद्धता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजित हुई। साथ ही राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा से संपूर्ण भारत में एकता कायम करने के लिए प्रयास किया, आज उनकी 150 वीं जयंती पर हम सभी भारतीयों को राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता अवश्य निश्चित करना चाहिए और इसके प्रति अपना योगदान भी देना चाहिए। वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. भारती प्रसाद ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना...