गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में विशेष अभियान चलाते हुए 24 घंटे के अंदर एससी-एसटी, मारपीट सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सबसे अधिक संख्या शराब बेचने और पीने के मामलों में नामजद आरोपितों की है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में नामजद मीरगंज थाने के एकडेंगा बाजार निवासी मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार किया। इसी तरह कुचायकोट के बलुआटोला गांव के रवि कुमार तथा विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटिहनिया सलमपुर निवासी अनवर अली को भी पुलिस ने धर-दबोचा। इधर, शराब बेचने और पीने के आरोप में पुलिस ने हथुआ के चैनपुर गांव के अंकेश कुमार, नगर थाने के बसडीला के विरेश साह, भितभेरवां के सुरेश कुमार रावत, जादोपुर के हरिहरप...