प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- प्रतापगढ़। जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का अयोध्या एसपी अभिसूचना तबादला होने पर मंगलवार शाम उन्हें विदाई दी गई। संजय राय को अभी हाल ही में आईपीएस का प्रमोशन मिला था। पुलिस लाइन के सई कांप्लेक्स में आयोजित विदाई समारोह में एसपी दीपक भूकर, एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल, पश्चिमी बृजनंदन राय सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने विदाई दी। इस मौके पर सीओ सिटी ट्रेनी आईपीएस प्रशांतराज हुड्डा, सीओ लाइन शिवनारायण वैश, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...