प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय को शासन ने आईपीएस पद पर प्रोन्नती दी है। संजय राय दिसंबर 2024 से यहां अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पद पर तैनात हैं। 1998 बैच के पीपीएस संजय राय गाजियाबाद, सहानपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा और अमरोहा में सीओ रहे हैं। 2015 में एएसपी बनने के बाद उन्हें बदायूं, जौनपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़ तैनाती मिली। आईपीएस बनने पर संजय राय को एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...