सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- ककरहवा। हिन्दुस्तान संवाद एएसपी प्रशांत कुमार ने सोमवार की शाम ककरहवा बॉर्डर पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनी हुई है। सभी पगडंडी रास्तों पर जांच पड़ताल के बाद जवानों की पैनी नजर बनी हुई है। एएसपी ने बताया कि अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बॉर्डर सहित कस्बों, बाजारों एवं चौराहों पर जवानों की ओर से सघन जांच की जा रही है। इस दौरान मोहाना थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,ककरहवा चौकी प्रभारी वीरेन्द्र यादव,एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा के असिस्टेंट कमांडेंट अंकुश डांगे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...