गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। एएसपी ने सोमवार को यू लाइक क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में सेंट जेवियर स्कूल को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। निर्णायक मुकाबले में सेंट जेवियर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की और 136 रन बनाए। 137 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी एएसपी एकेडमी ने एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। लक्ष्य गुप्ता ने 54 रन, अभिज्ञान ने 34 और लकी ने 18 रन का योगदान दिया। संदीप और प्रमीति ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...