बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर। देवीपाटन मंदिर में चल रहे मेले की सुरक्षा भांपने के लिए शुक्रवार को एएसपी भी पहुंचे। एएसपी ने मेला कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर एवं पार्किंग व्यवस्था आदि को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि किसी भी दशा में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ जितेन्द्र कुमार, मेला प्रभारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...