हरदोई, दिसम्बर 1 -- मल्लावां। अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार गौतम ने सोमवार को कोतवाली मल्लावां का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों और विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, बैरक, मेस और शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया। एएसपी ने शस्त्रागार में रखे असलहों को देखा। ड्यूटी पर मौजूद सिपाहियों से हथियारों के नाम, उपयोग और उन्हें चलाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी उपकरणों की स्थिति और रखरखाव की भी जांच की। जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन किया। कोतवाल शिवाकांत पांडेय से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। समय से शिकायतों को निस्तारित करने पर एएसपी ने कोतवाल को शाबाशी दी। निरीक्षण के दौरान कोतवाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...