सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- सिद्धार्थनगर। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने रिक्रूट आरक्षियों के मेस का निरीक्षण किया। साथ ही उनके साथ बैठक कर भोजन कर गुणवत्ता चेक किया। उन्होंने मिल रहे भोजन की गुणवत्ता के संबंध में रिक्रूट आरक्षियों से बात की। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे इनडोर कक्षा का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षकों को आउटडोर के साथ ही इनडोर कक्षा के दौरान प्रशिक्षुओं को सामुदायिक पुलिसिंग, मानवाधिकार, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल सुरक्षा आदि विषयों पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ लाइंस अरुणकांत सिंह,प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...